30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. कैसे बुझेगी 478 परीक्षार्थिंयों की प्यास

फोटो है : 15 जाम 02 कुंडहित . सिंह वाहिनी उवि में मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. लेकिन परीक्षार्थियों के लिए बना प्याऊ वर्षों से खराब है. पहले भी प्रधानाध्यापक को प्याऊ ठीक करने का निर्देश दिया गया था. उस समय प्रधानाध्यापक बाबूलाल मंडल ने जल्द ही ठीक करने का आश्वासन दिया था. वर्तमान […]

फोटो है : 15 जाम 02 कुंडहित . सिंह वाहिनी उवि में मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. लेकिन परीक्षार्थियों के लिए बना प्याऊ वर्षों से खराब है. पहले भी प्रधानाध्यापक को प्याऊ ठीक करने का निर्देश दिया गया था. उस समय प्रधानाध्यापक बाबूलाल मंडल ने जल्द ही ठीक करने का आश्वासन दिया था. वर्तमान में मैट्रिक की परीक्षा केंद्र सिंह वाहिनी उवि में बनाया गया है. कुल 478 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें 272 लड़के और 206 लड़कियां शामिल है. प्याऊ के ठीक रहने से परीक्षार्थियों को पेयजल के लिए सहूलियत होती. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकप्रधानाध्यापक बाबूलाल मंडल ने कहा कि प्याऊ का मशीन खराब है, जो नहीं बन पायेगा. परीक्षार्थियों के लिए तीन चापानल है. कोई परेशानी की बात नहीं है.——————————-मनरेगा की समीक्षात्मक बैठकफोटो : 15 जाम 01 बैठक को संबोधित करते बीडीओ कुंडहित . विकास भवन में बीडीओ अरविंद ओझा ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में बीडीओ श्री ओझा ने सभी पंचायतों में सप्ताह में 50 लाख राशि खर्च का निर्देश दिया. कहा कि मजदूरों के बैंक खाता को आधार से जोड़े. वित्तीय वर्ष 2012, 13 एवं 13, 14 के योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी रोजगार सेवकों एवं पंस को समय पर पंचायतों को खोलनेका निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता मनिकांत सिन्हा, आलोक दास, जनार्दन प्रसाद मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें