विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय पारा शिक्षकों का बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता पारा शिक्षक सुबोध पंडित ने की. इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने की मांग की. स्थायीकरण के साथ-साथ सरकारी शिक्षकों के अनुरूप सारी सुविधा दी जाय. वहीं टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक शिक्षक के रूप में सीधी नियुक्ति की जाय. शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने होंगे की मांग की. वहीं 50 प्रतिशत की लाभ पारा के साथ-साथ गैर पारा को भी दिया जा रहा है. जिसका विरोध पारा शिक्षक कर रहे हैं. वहीं आरटीइ के तहत सभी विद्यालयों में अविलंब शिक्षक नियुक्ति की मांग की. वहीं अनुपस्थिति पंजी में मुखिया के हस्ताक्षर में एक रूपता की मांग की गयी. सभी पारा शिक्षकों 14 फरवरी रांची में होने वाले महाधरना प्रदर्शन में भाग लेना है. मानदेय समय पर अवश्य दिया जाय. सभी पारा शिक्षकों ने अपना कागजात एवं प्रमाण पत्र के लिये सत्यापन की जांच के लिये कई बार ड्राफ्ट देते आ रहा है और बार-बार ड्राफ की मांग बंद करने की मांग की. वहीं यह भी कहा गया कि यदि पारा शिक्षकों की प्रमाण पत्रों पर किसी प्रकार का संदेह हो तो उनका जांच कर गलत प्रमाण पत्र वाले को कार्य मुक्त करें. सही प्रमाण पत्र वाले को बार-बार ड्राफ्टमांगकर तंगी न करने की मांग की. मौके पर मो सलामत अंसारी, कृष्ण मोहन पंडित, विनोद कुमार पंडित, मोहन कुमार पंडित, भोलानाथ सेन, चेतलाल मंडल, मलेश्वर हेंब्रम, गंगाराम मंडल, उमेश प्रसाद पंडित, गोपाल मंडल आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
पारा शिक्षकों ने की स्थायीकरण की मांग
विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय पारा शिक्षकों का बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता पारा शिक्षक सुबोध पंडित ने की. इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने की मांग की. स्थायीकरण के साथ-साथ सरकारी शिक्षकों के अनुरूप सारी सुविधा दी जाय. वहीं टेट […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
