डीलर प्राइस एसोसिएशन ने की बैठक, डीसी व डीएसओ को सौंपा मांग पत्र संवाददाता, जामताड़ा डीलर प्राइस एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं जामताड़ा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के समीप बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने भाग लिया. बैठक में ई-केवाईसी से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ के सदस्यों ने डीसी व डीएसओ को मांग पत्र सौंपा. डीएसओ ने उपस्थित संघ के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सर्वर की समस्या का समाधान किया जायेगा और अप्रैल माह में टूजी ई-पॉश मशीन को बदलकर फोरजी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि केवाइसी में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. वहीं, वृद्ध एवं कामकाजी महिलाओं का ई-केवाइसी नहीं होने के संबंध में उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं से फिंगरप्रिंट अपग्रेड करने का अनुरोध करें एवं उन्हें आइरिस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी सुनिश्चित करने को कहा जाये. इस पर जिला अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह किया कि सभी विक्रेताओं को आइरिस मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसी स्थिति में दुकानदार ई-केवाईसी कैसे कर पाएंगे? उन्होंने मांग की कि कम से कम प्रत्येक पंचायत में एक आइरिस मशीन तत्काल मंगाई जाए, ताकि एक पंचायत के सभी उपभोक्ताओं को एक स्थान पर एकत्र कर ई-केवाईसी किया जा सके. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमणी यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, नरेश जैन, सत्यनारायण टिबरीवाल, पप्पू तिवारी, सोहन राम, तेजावल अंसारी, ललित पंडित, कार्तिक दत्ता, असगर अंसारी सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

