23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनवी प्रवेश परीक्षा में 2345 परीक्षार्थी शामिल, 640 अनुपस्थित

जामताड़ा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को हुई.

– पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नांमाकन को लेकर पांच केंद्रों में हुई प्रवेश परीक्षा फोटो : 14 गर्ल्स माध्यमिक स्कूल जामताड़ा में प्रवेश पत्र जांच करते शिक्षक व अन्य प्रतिनिधि, जामताड़ा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को हुई. जिले के पांच परीक्षा केंद्रों में 2985 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 2345 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि, 640 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय तंबाजोड़ जामताड़ा में कक्षा छह में कुल 80 सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा. उप परीक्षा नियंत्रक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने शहर में स्थापित तीन परीक्षा केंद्र क्रमशः जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय कायस्थपाड़ा व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट गर्ल्स माध्यमिक स्कूल जामताड़ा का निरीक्षण किया. बताया कि जिले के अलग अलग पांच केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. नारायणपुर प्रखंड के परीक्षार्थी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय जामताड़ा केंद्र जहां पंजीकृत 535 के विरुद्ध 371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि नाला व कुंडहित प्रखंड के परीक्षार्थी के लिए आरके प्लस टू विद्यालय नाला में परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 950 के विरुद्ध 814 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इसी प्रकार करमाटांड़ प्रखंड के लिए आदर्श मवि कायस्थपाड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 352 परीक्षार्थी के विरुद्ध 274 उपस्थित हुए. जामताड़ा प्रखंड के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जेबीसी विद्यालय जामताड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां 887 परीक्षार्थी के विरुद्ध 657 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. फतेहपुर प्रखंड के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 353 परीक्षार्थी के विरुद्ध 289 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel