जामताड़ा. नगर भवन दुलाडीह में सोमवार को इंदिरा गांधी वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कार्यक्रम हुआ. ऑडिट में कुल 880 लाभार्थियों का सत्यापन होना निर्धारित था. इनमें से 212 लाभार्थियों ने स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 668 लाभार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी लाभार्थियों का सत्यापन किया जाना है. यदि सभी लाभार्थी सत्यापन का कार्य नहीं करायेगा तो वैसे लाभार्थियों का पेंशन बंद भी हो सकती है. सोशल ऑडिट के दौरान लाभुकों के दस्तावेजों का मिलान, पेंशन प्राप्ति की स्थिति तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया गया. कर्मियों ने बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट जरूरी है, ताकि वास्तविक लाभार्थियों को समय पर पेंशन मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

