नाला. राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नाला प्रखंड में आवश्यक तैयारियां की जा रही है. बीपीएम जीतेंद्र कुमार पप्पूू ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 0-5 आयु वर्ग के कुल 20618 को बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 218 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक दी जायेगी, जबकि छुटे हुए बच्चों को 9 और 10 दिसंबर को उसके घर-घर जाकर यह ड्रॉप पिलाने का निर्देश दिया गया है. कुल 48 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया कर्मियों द्वारा डोर टू डोर विजिट कर पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य के लिए संबंधित कर्मी को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है