13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर के 25 आदिवासी बहुल गांवों के विकास के लिए 20 लाख 38 हजार रुपये होंगे खर्च

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की बैठक में पुनः सर्वे करने एवं रिवाइज्ड विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 25 आदिवासी बहुल गांवों को इस योजना से जोड़ा गया है. इसमें प्रत्येक चिह्नित ग्राम के विकास के लिए करीब 20 लाख 38 हजार रुपए सरकार द्वारा स्वीकृति दी गयी है. बैठक के क्रम में राज्य स्तर से चिह्नित दोनों एनजीओ द्वारा समर्पित ग्राम सर्वे रिपोर्ट एवं विलेज डेवलपमेंट प्लान की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. डीसी ने दोनों एनजीओ द्वारा समर्पित प्लान एवं सर्वे कार्य को लेकर गहरा असंतोष जाहिर किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि योजना के तहत ऐसा डेवलपमेंट प्लान तैयार करें कि ग्राम स्तर पर परिवर्तन दिखना चाहिए. उन्होंने दोनों एनजीओ को पुनः सर्वे करने एवं रिवाइज्ड विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. गांव के विकास को बढ़ावा देने के तोरण द्वार, संपर्क सड़क के लिए पीसीसी, विद्यालयों/आंगनवाड़ी में आवश्यक निर्माण एवं रखरखाव कार्य, हाईमास्ट लाइट, चबूतरा निर्माण, जीर्णोद्धार सहित अन्य विकास से जुड़े कार्यों को विलेज डेवलपमेंट प्लान (वीडीपी) में शामिल करने एवं ग्रामसभा के माध्यम से समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel