फोटो : 9 जाम 02 नाला में परीक्षा का अवलोकन करते मर्शीला सोरेन जामताड़ा . गर्ल्स हाई स्कूल जामताड़ा में राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा हुई. जिसमें कुल 134 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं नाला के प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में सत्र 2014-15 के राज्य मेघा छात्रवृत्ति की परीक्षा हुई. केंद्राधीक्षक सह पर्यवेक्षक मर्शीला सोरेन ने बताया कि राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति मंे 19 छात्र, राज्य मेघा छात्रवृत्ति में कुल 61 में 59 छात्र तथा निर्धारित सह राज्य मेघा छात्रवृत्ति में 51 छात्र-छात्राएं शामिल हुई. जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में बीइइओ कैलाश मरांडी तथा विक्षक के रूप में बिमल कुमार सिंह, सुब्रत कुुमार चौधरी, अर्जुन गोराई, दीनबंधु दास, बुलु साधु, बासुदेव मंडल प्रतिनियुक्त थे. केंद्राधीक्षक मर्शीला सोरेन ने बताया कि उक्त परीक्षा में वर्ग सात, आठ व नौ की छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में बीसीओ देवनारायण दास भी उपस्थित थे. कुंडहित के सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 62 में से तीन छात्र अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक के रूप में बीइइओ स्वपन कुमार मंडल रहे. शिक्षक घनश्याम घोड़ई, परेश चंद्र गोराई, मानिक चंद्र मंडल, कुणाल कुमार गिरि, रघुनाथ फौजदार मौजूद थे.
ओके…. राष्ट्रीय व राज्य मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित
फोटो : 9 जाम 02 नाला में परीक्षा का अवलोकन करते मर्शीला सोरेन जामताड़ा . गर्ल्स हाई स्कूल जामताड़ा में राष्ट्रीय मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा हुई. जिसमें कुल 134 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं नाला के प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में सत्र 2014-15 के राज्य मेघा छात्रवृत्ति की परीक्षा हुई. केंद्राधीक्षक सह पर्यवेक्षक मर्शीला सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement