13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

170 आवेदनों को किया अनुमोदित, 8.86 लाख रुपये मिलेगी अनुदान राशि

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना की समीक्षा बैठक हुई. अनुसूचित जनजाति के 23, अनुसूचित जाति के 23 एवं पिछड़ी जाति के 124 आवेदनों का अनुमोदन किया गया.

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना की समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर डीसी ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कोटिवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. अनुसूचित जनजाति के 23, अनुसूचित जाति के 23 एवं पिछड़ी जाति के 124 आवेदन मिलाकर कुल 170 आवेदनों को समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. इसमें अनुमोदित कुल 170 लाभुकों को 8 लाख 86 हजार 500 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा. वहीं आवंटन की प्रत्याशा में शेष पिछड़ी जाति के 59 लाभुकों को अनुमोदित किया गया, जिसका विभाग द्वारा आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान किया जाएगा. वहीं डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का वृहत प्रचार-प्रसार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.

जिले के 10 गांव मॉडल सोलर ग्राम के रूप में चयनित :

जामताड़ा.

समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मॉडल सोलर ग्राम विकसित करने के लिए ग्राम चयन करने से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि मॉडल सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए जामताड़ा जिले से कुल 10 गांवों को चयनित कर विभाग को भेजा जाना है. डीसी ने उक्त योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर सर्वसम्मति से प्राप्त गांवों की सूची का अवलोकन करते हुए कुल 10 गांवों को चिह्नित करते हुए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. वहीं योजना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएमओ मिहिर सालकर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति अभिषेक आनंद सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel