28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला सीएचसी में 15 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

नाला. सीएचसी में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

नाला. सीएचसी में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कई युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. यहीं नहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. शिविर में तीर्थमय मंडल, माधुरी कुमारी सहित युवा सैनिक संघ के सदस्यों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर में 15 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर डॉ लियाकत अंसारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे पूर्व लोगों के पास पैसे तो थे, लेकिन रक्त नहीं मिल पाता था. कहा कि अभी भी लोग खून देने में कतराते हैं, लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार खून डोनेट करना चाहिए. कहा कि आप युवाओं की सक्रियता से बहुत लोगों की जान बचाया जा सकती है. जामताड़ा ब्लड बैंक के कर्मी की ओर से रक्त संग्रह कर जामताड़ा ब्लड बैंक ले जाया गया. बताया कि इन रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र के साथ डोनर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर डॉ रामकृष्ण बाबू, डॉ पंकज कुमार, डॉ गुणीता, डॉ जयदेव, मुकेश कुमार, महेश्वर घोष, संजीव ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel