कर्मियों ने सीएस कार्यालय घेरा
सीएस ने दिया चार अगस्त तक भुगतान करने का आश्वासन
जामताड़ा : जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. मौके पर झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि पांच माह से जिला के कुल 52 कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है.
जिस कारण बाध्य होकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करना पड़ा. वहीं श्री कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ बीके साहा के आश्वासन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि चार अगस्त को भुगतान कर दिया जायेगा.
कहा कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो पुन: एकजुट होकर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक सभी कार्य ठप रहेगा. मौके पर नमिता दास, छवी दास, अजय कुमार चांद, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.