नारायणपुर : प्रखंड के पबिया जीकेसी कंपनी स्थित बाबा बोका पहाड़ी मंदिर में स्थानीय विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने माथा टेका. इस दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह तथा नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजय कुमार, कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे. पूजा-अर्चना के बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और उन्हें शीघ्र समाधान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि बोका पहाड़ी की महिमा अपार है.
वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह से विकास योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली तथा उनमें गति लाने का निर्देश दिया. वहीं थाना प्रभारी को बिना पक्षपात पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रदीप चौधरी, अजय पांडेय, देवाशीष मिश्र, चंचल राय समेत कई लोग मौजूद थे.