दुर्गापुर से देवघर पूजा करने जा रहे थे सभी
Advertisement
बस व कार की टक्कर, बाल-बाल बचे पांच यात्री
दुर्गापुर से देवघर पूजा करने जा रहे थे सभी दोनों वाहन जब्त मिहिजाम : मंगलवार को बस व हुंडई कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में कार में सवार पांच यात्री बाल-बाल बच गये. घटना जामताड़ा- मिहिजाम मुख्य पथ पर ढेकीपाड़ा मोड़ के पास हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से बस व हुंडई कार […]
दोनों वाहन जब्त
मिहिजाम : मंगलवार को बस व हुंडई कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में कार में सवार पांच यात्री बाल-बाल बच गये. घटना जामताड़ा- मिहिजाम मुख्य पथ पर ढेकीपाड़ा मोड़ के पास हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से बस व हुंडई कार को जब्त कर लिया है. सुबह साढ़े सात बजे दुर्गापुर से कालिका बस (डब्ल्यूबी 39 बी 3845) मिहिजाम बस स्टैंड से खुलने के बाद जामताड़ा की ओर जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के ढ़ेकीपाड़ा मोड़ के आगे कालिका बस का गलत दिशा से ओवरटेक करने की फिराक में एक बिना नंबर की हुंडई कार से बस टकरा गयी. टक्कर जोरदार थी. इसमें हुंडई कार पलट गयी. कार पर चालक सहित पांच लोग सवार कार में फंसे रह गये.
कालिका बस के चालक मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को खिड़की को तोड़कर बाहर निकाला गया. कार में सवार लोगों में एक को आंशिक चोट लगी. जिसको स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. कार के मालिक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि वे लोग दुर्गापुर से देवघर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाने के एएसआई चंदन कुमार सिंह एवं जेपी राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं लोगों से आवश्यक पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement