21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन विभाग से बिना एनओसी लिये ही शहर में बन रहा अपार्टमेंट

िवडंबना. कई नर्सिंग होम व निजी विद्यालयों ने भी नहीं लिया एनओसी एनओसी लेने के प्रति नहीं है कोई भी गंभीर कइयों ने नहीं कराया है रेनुअल नोटिस को गंभीरता से नहीं ले रहे अपार्टमेंट वाले जामताड़ा : जिला मुख्यालय में अपार्टमेंट बिना अग्निशमन विभाग से एनओसी लिये ही निर्माण किया जा रहा है़ मामले […]

िवडंबना. कई नर्सिंग होम व निजी विद्यालयों ने भी नहीं लिया एनओसी

एनओसी लेने के प्रति नहीं है कोई भी गंभीर
कइयों ने नहीं कराया है रेनुअल
नोटिस को गंभीरता से नहीं ले रहे अपार्टमेंट वाले
जामताड़ा : जिला मुख्यालय में अपार्टमेंट बिना अग्निशमन विभाग से एनओसी लिये ही निर्माण किया जा रहा है़ मामले काे लेकर पूरी तरह से लापरवाही व अनदेखी बरती जा रही है. सवाल उठता है कि अपार्टमेंट में किसी प्रकार अनहोनी होगी तो जिम्मेवार कौन होगा ? शहर में चार से पांच अपार्टमेंट का संचालन हो रहा है. लेकिन एक भी रियलस्टेट कारोबारी ने अपार्टमेंट के लिए अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं लिया है. यहां तक कि उन लोगों ने इसके लिए आवेदन तक नहीं दिया है़
वहीं दूसरी ओर शहर के कई नर्सिंग होम, बड़े निजी विद्यालय भी बिना एनओसी के चल रहे हैं. शहर के एक-दो नर्सिंग होम को छोड़ कर किसी ने भी एनओसी नहीं लिया है. इनमें से कईयों ने एक बार एनओसी लेने के बाद रेनुअल नहीं कराया है. ज्ञात हो कि अग्निशमन विभाग द्वारा एक वर्ष का ही एनओसी मिलता है़ विभाग के अनुसार कई बार अपार्टमेंट को पत्र भी भेजा गया़ लेकिन संचालक द्वारा किसी प्रकार का रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
अपार्टमेंट बनाने से पहले इन मानकों का रखें ख्याल
अपार्टमेंट का निर्माण ऐसा हो कि चारों ओर अग्निशमन के वाहन सुलभ तरीके से जा सकें. अपार्टमेंट निर्माण स्थल के समीप हाइटेंशन तार न गुजरें हो, अपार्टमेंट के समीप गैस गोदाम, शराब का गोदाम न हो, अपार्टमेंट के समीप कोई विद्यालय का संचालन न हो सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखा जाना होता है. सभी घरों व अपार्टमेंट में फायर के लिए अलग टैंक लगाना चाहिये़ उस टैंक से सीढ़ी के पास हॉजरील से जोड़ना अनिवार्य है़ ताकि किसी कारणवश घरों में शार्ट सर्किट या अन्य किसी कारण से आग लग जाती है तो उक्त हॉजरील द्वारा तत्काल पानी डाल सकें. लेकिन कई घरों, अपार्टमेंट में अक्सर देखा जाता है कि एक ही पानी टैंक से घर का कार्य भी होता है और हॉजरील को भी जोड़ा जाता है.
कहते हैं अग्निशमन पदाधिकारी
शहर में निर्माण किराये जा रहे सभी अपार्टमेंट संचालक, नर्सिंग होम व निजी स्कूलों को कई बार एनओसी लेने के लिए पत्र भेजा गया. लेकिन संचालक इस ओर रुचि नहीं ले रहे हैं. किसी प्रकार की अनहोनी होने पर सारी जवाबदेही संचालक की होगी़
– बंधु उरांव, अग्निशमन पदाधिकारी, जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें