कार्यक्रम l चंद्रढीपा में आयोजित आदिवासी एवं मूलवासी सम्मेलन, जुटे सैकड़ों की संख्या में लोग
Advertisement
राज्य में दोबारा भाजपा आयी तो सर्वनाश तय : इरफान
कार्यक्रम l चंद्रढीपा में आयोजित आदिवासी एवं मूलवासी सम्मेलन, जुटे सैकड़ों की संख्या में लोग जामताड़ा : चंद्रढीपा में मंगलवार को आयोजित आदिवासी एवं मूलवासी सम्मेलन में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाग लिया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अंसारी ने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बाेला. कहा कि राज्य में […]
जामताड़ा : चंद्रढीपा में मंगलवार को आयोजित आदिवासी एवं मूलवासी सम्मेलन में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाग लिया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अंसारी ने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बाेला. कहा कि राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार आयी तो राज्य का सर्वनाश तय है. कहा अगर कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनी, तो भाजपा के कई मंत्री जेल जायेंगे. 2019 में यहां भाजपा मुक्त सरकार बनायेंगे. यह सरकार शौचालय व गैस चूल्हा के पीछे परेशान है.
गरीबों को पेंशन नहीं मिल रही है. शिक्षकों की कमी है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान न देकर शराब बेचने में लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में भूख से गरीबों की जान जा रही है मगर सरकार इस ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. सरकार के तानाशाही रवैये के कारण आज राज्य के युवा पलायन को मजबूर हैं. वहीं आपराधिक घटनाएं बढ़ी है.
मौके पर चंद्रधीपा पंचायत के लोहारपाड़ा, इचापाड़ा, गोवाकोला, नीलदाहा,रखापाड़ा, हैसापाड़ा, राशीपाड़ा, लदोपाड़ा, तेलचपाड़ा, पहाड़िया टोला, शिंदवारीपाड़ा ग्राम से लोग पहुंचे थे. जिसमें प्रमुख रूप से उत्तम राणा, मिथिला हेम्ब्रम और सुखीचांद सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस में अपना योगदान दिया. अवसर पर उप मुखिया आरती हेम्ब्रम, सिद्धेश्वर लोहार, जियाराम हांसदा, मानव राणा, रंजीत दास, मोहन राणा, सुधीर किस्कू, परिमल मंडल, मिना राणा, जयदेव मरांडी, मंजू राणा, बबलू मरांडी, प्रवेश टुडू, श्रीराम किस्कू, बीपीन किस्कू, मंटू हेम्ब्रम आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.
कांग्रेसियों ने बनायी नगर पार्षद चुनाव की रणनीति
कांग्रेस नगर कार्यालय में कांग्रेस कर्मियों की बैठक हुई. जिसमें नगर पार्षद चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत उम्मीदवार देने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी भी शामिल हुए. मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता काफी जोश के साथ चुनाव में उतरने के लिए तैयार रहे. नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आसिन करें. कहा कि मिहिजाम की जनता नगर पार्षद के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकाल से वाकिफ है. मिहिजाम का पूरे राज्य में घोटाले के लेकर चर्चा होती है. बैठक में सुरेंद्र तिवारी, भोला पाठक, अरुण दास, कामेश्वर तिवारी, दानिश रहमान, आनन्द जैन, संजय गुप्ता, कपिल यादव, यासर नवाज, पिन्टू तिवारी, मूलचन्द्र प्रसाद, कृष्णा घोषाल, सनावार खान, राजू अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement