30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को शुरू करने का लिया निर्णय

पूर्व रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है. 11 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू करके यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए 77,500 से अधिक बर्थ उत्पन्न की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामताड़ा. पूर्व रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह और जगी रोड, हावड़ा और आनंद विहार, हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता और पटना, सियालदह और गोरखपुर, हावड़ा और खातीपुरा, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार, मालदा टाउन और दिल्ली तथा मालदा टाउन और उधना के बीच 11 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू करके यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए 77,500 से अधिक बर्थ उत्पन्न की हैं. पूर्व रेलवे ने 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा समर स्पेशल 03 अप्रैल से 08 मई के बीच प्रत्येक गुरुवार को 12:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी (06 ट्रिप) और अगले दिन 00:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03105 सियालदह-जगी रोड समर स्पेशल सियालदह से 09:00 बजे रवाना होगी. 03106 जगी रोड-सियालदह समर स्पेशल 19 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रत्येक शनिवार को जगी रोड से 13:00 बजे रवाना होगी (04 ट्रिप) और अगले दिन 13:00 बजे सियालदह पहुंचेगी. 03011 हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 04 अप्रैल और 12 अप्रैल के बीच (04 ट्रिप) हर शुक्रवार और शनिवार को हावड़ा से 17:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 03012 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा समर स्पेशल 06 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच (04 ट्रिप) हर रविवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से 00:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 10 अप्रैल को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी (01 ट्रिप) और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 03046 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 11 अप्रैल को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी (01 ट्रिप) और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के क्षेत्राधिकार में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे. 03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी. 08 अप्रैल को (01 ट्रिप) छूटेगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी. 03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल 09 अप्रैल को (01 ट्रिप) पटना से 12:00 बजे छूटेगी और उसी दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 11 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे. 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 13 मई और 24 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को 18:15 बजे सियालदह से छूटेगी (07 ट्रिप) और 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. अगले दिन और 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल 14 मई और 25 जून (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 13:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे. 03007 हावड़ा-खातीपुरा समर स्पेशल 13 अप्रैल से 01 जून (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 18:00 बजे रवाना होगी और 23:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी और 03008 खातीपुरा-हावड़ा समर स्पेशल खातीपुरा से 05:30 बजे रवाना होगी. 03101 कोलकाता-पुरी समर स्पेशल 03 अप्रैल और 03 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को (08 ट्रिप) चलेगी और अगले दिन 15:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 24 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे. 03101 कोलकाता-पुरी समर स्पेशल 03 अप्रैल और 10 अप्रैल को (02 ट्रिप) कोलकाता से 23:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:35 बजे पुरी पहुंचेगी. 03102 पुरी-कोलकाता समर स्पेशल पुरी से 15:30 बजे रवाना होगी. 04 अप्रैल और 11 अप्रैल को (02 ट्रिप) छूटेगी और अगले दिन 02:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel