बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के भोगीकाटा गांव में हुए खूनी संघर्ष मामले के नामजद अभियुक्त विभिषण पंडित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी शंकर मांझी ने बताया थाना कांड संख्या 109/17 के नामजद अभियुक्त विभिषण पंडित को उसके घर भोगीकाटा से ही गिरफ्तार किया. घटना के बाद वह फरार था. मालूम हो कि बीते 17 नवंबर को मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक विवाद हुआ था.
लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी का जम कर इस्तेमाल हुआ था. घटना में दोनों पक्षों से एक-एक की जानें चली गयी है. झरिलाल महतो घटनास्थल पर ही व शनिचर सिंह अस्पताल में मर गये थे. घटना के दोनों ही पक्ष द्वारा थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया था. जिसमें 14-14 नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मामला दर्ज है. अब तक सिर्फ दो ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया सभी फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.