29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द‍‍क्षिणबहाल, पियालसोला, जामताड़ा व चेंगायडीह में खुलेगा लैंपस

रानीडीह के समिति ने कहा लपंगटांड़ आदिवासी टोला में एक भी परिवार को नहीं है राशन कार्ड जामताड़ा : प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक उपप्रमुख असित मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जामताड़ा बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का उपस्थित थीं. बैठक में सभी विभागों में संचालित कार्यों की […]

रानीडीह के समिति ने कहा लपंगटांड़ आदिवासी टोला में एक भी परिवार को नहीं है राशन कार्ड

जामताड़ा : प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक उपप्रमुख असित मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जामताड़ा बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का उपस्थित थीं. बैठक में सभी विभागों में संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. रानीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामाकांत मंडल ने कहा कि रानीडीह के लपंगटांड़ टोला में एक भी परिवार को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. उक्त टोला शत-प्रतिशत आदिवासी बहुल क्षेत्र है. बैठक में कहा गया कि सहकारिता विभाग की ओर से जामताड़ा में चार लैंपस का चयन किया गया है. जिसमें दक्षिणबहाल, जामताड़ा, पियालसोला एवं चेंगायडीह शामिल है.
इन सभी लैंपस में धान क्रय हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जाऐगी. जामताड़ा में फसल बीमा योजना के तहत 2016 के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. 14वीं वित्त मद से चापाकल की मरम्मत किया जायेगा. वित्त आयोग के तहत जामताड़ा के नौ पंचायतों में प्रतिवेदन शून्य है. कहा गया कि पंचायत सचिवों के चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण दो माह से योजना राशि खर्च नहीं हो पायी है.
इस दौरान बीपीआरओ के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर उपप्रमुख असित मंडल ने कहा कि चुनाव कार्य समाप्ति पर है. इसलिए येाजना संबंधित कार्य प्रारंभ किया जाये. वहीं बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जिला कार्यालय को सूचित किया जाये कि विकास संबंधित कार्य बाधित हो रहा है. इसलिए पंचायत सचिव को चुनाव कार्य में नहीं लगाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें