23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता को अपनी पुत्री बतानेवाले सोखा का 11 को इंदौर में डीएनए टेस्ट

डीसी सोखा किस्कू के घर गये और तैयारियों का जायजा लिया परिजनों ने बताया गीता के शरीर के निशान नारायणपुर : पाकिस्तान से लौटी गीता को अपनी पुत्री होने का दावा करनेवाले नारायणपुर के सोखा किस्कू के घर सोमवार को डीसी गये. वहां जाकर परिजन के इंदौर जाने की तैयारी का जायजा लिया़ उपायुक्त रमेश […]

डीसी सोखा किस्कू के घर गये और तैयारियों का जायजा लिया

परिजनों ने बताया गीता के शरीर के निशान
नारायणपुर : पाकिस्तान से लौटी गीता को अपनी पुत्री होने का दावा करनेवाले नारायणपुर के सोखा किस्कू के घर सोमवार को डीसी गये. वहां जाकर परिजन के इंदौर जाने की तैयारी का जायजा लिया़ उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने बताया गीता के परिजनों का डीएनए टेस्ट अागामी 11 दिसंबर को इंदौर में किया जायेगा़ इनके परिजनों के साथ जामताड़ा जिला के रिपोर्टर देवाशीष भारती भी जायेंगे. उन्होंने बताया कि सोखा किस्कू की पत्नी लोगोनी सोरेन और सोखा किस्कू के भाई राजेंद्र किस्कू कुल तीन व्यक्ति इस टेस्ट के लिए जायेंगे. इन्हें जामताड़ा से सात दिसंबर को रवाना किया जायेगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
उन्होंने परिजनों को बड़ा बेवा गांव का विडियो बनाकर अपने साथ ले जाने को कहा. साथ ही उन्हें कहा कि आप अपने घर का विडियो समेत गांव के कुछ जगह, जहां आपकी बच्ची खेलती हो, उस स्थान का विडियो भी बनाकर अपने साथ ले लें. ताकि बच्ची को विडियो को दिखाकर उसकी याद में लाया जा सके. साथ कहा कि यदि बच्ची का पूर्व का कोई फोटो हो तो उसे आवश्य ले जायें. ये सारी चीजें इंदौर से मांगी गयी है़ सोखा किस्कू की पत्नी लोगोनी सोरेन ने उपायुक्त से बातचीत के क्रम में कहा कि मेरी पुत्री को हमारे रीति-रिवाज के अनुसार एक विशेष प्रकार का गोदना किया जाता है़ जो गीता के शरीर के गला के पास टीवी में दिखायी दिया था.
जिसके के माध्यम से हम सभी इसे अासानी से कह सकते हैं कि गीता ही हमारी बेटी है़ हमारी बेटी पिछले 14 वर्ष पूर्व 2013 में एक मेले से गुम हो गयी थी़ उसकी तस्वीर टीवी में देखने के बाद लगा कि पकिस्तान से लौटी गीता ही हमारी मिलोनी है़ इसके गले में बना गोदना भी हम लोगों से मिलता है़ आप लोगों के साथ जामताड़ा से एक सरकारी कर्मी भी साथ में जायेगा़ आपके लिये इंदौर में सर्किट हाउस में रहने की व्यवस्था की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें