जामताड़ा : छह नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ जांच मंगलवार को शुरू हो गयी है. लोगों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये चपत करने के इस मामले की जांच के लिए सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम ने छह नन बैंकिंग कंपनियों के मामले की छानबीन कर रही है. इस क्रम में टीम ने परिसदन में नन बैंकिंग कंपनी के खिलाफ शिकायत करने वाले व न्यायालय में याचिका दर्ज करनेवाले पीड़ित परिवार से मुलाकात और बारी-बारी से पूछताछ की. नन बैंकिंग कंपनियों में निवेश किये गये पैसे,
उसके बदले दिये गये कागजात, रसीद आदि के बारे में जानकारी ली. बता दें कि सीबीआइ की टीम 24 नवंबर तक जामताड़ा में रहेगी और शिकायतकर्ताओं से पूछताछ करेगी. इसके बाद संबंधित नन बैंकिंग कंपनियों के ठिकानाें, कार्यालय आदि में दबिश देगी. सूत्रों के अनुसार टीम में दोनों सदस्य इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं.