मिहिजाम : नगर में के पी बनर्जी रोड में चोरी छिपे शराब का भंडारण व बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने बंद दुकान में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने देसी व विदेशी शराब जब्त किया. कार्रवाई करने वालों में मिहिजाम थाने के एएसआइ ललेश्वर पासवान व पुलिसकर्मी थे. पुलिस के मुताबिक 200 एमएल की 500 पाउच देसी शराब,
200 एमएल पाउप की 50 मसालेदार पाउच 27 बीयर की बोतलें तथा 18 आर्फिसर च्वाइस की नींब 21 मेकडोनाल्ड की बोतल तथा पांच मैजिक मोमेंट की अग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने दुकान के संचालक महादेव साव को हिरासत में लिया है. मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. मालूम हो कि महादेव साव पहले भी अवैध रूप से शराब का भंडारण व बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है.