साइबर डीएसपी ने करमाटांड़ थाना का लिया जायजा, कहा
साइबर उपराधी को पनपने नहीं दिया जायेगा : डीएसपी
विद्यासागर(करमाटांड़) : जिले के साइबर डीएसपी सुमित कुमार व एसपी डॉ जया राय ने करमाटांड़ थाना का जायजा लिया. साइबर डीएसपी ने थाना प्रभारी के साथ बैठक कर क्षेत्र के साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न मामलों जानकारी ली. साइबर डीएसपी ने कहा कि जामताड़ा में साइबर सेल का गठन हो चुका है. साइबर क्राइम पर अंकुश लगने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साइबर अपराधी को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जायेगा. साइबर क्राइम पर हर तरह से नकेल कसा जायेगा. मौके थाना प्रभारी केडी झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
