18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में भोर सिंह की कार्रवाई से बालू खनन माफिया में हड़कंप, दो गिरफ्तार

जामताड़ा : जामताड़ा जिले में शराब के कारोबारी रहे रामेश्वर तिवारी के बेटे अमरेंद्र तिवारी अपने गुर्गों के माध्यम से बालू घाट पर रंगदारी वसूली का धंधा कर रहे थे. वर्षों से चल रहे रंगदारी के इस कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखायी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : […]

जामताड़ा : जामताड़ा जिले में शराब के कारोबारी रहे रामेश्वर तिवारी के बेटे अमरेंद्र तिवारी अपने गुर्गों के माध्यम से बालू घाट पर रंगदारी वसूली का धंधा कर रहे थे. वर्षों से चल रहे रंगदारी के इस कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखायी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : झारखंड में थी बड़ी तबाही की साजिश, रामगढ़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में मिला 10 किलो का बम

बताया जाता है कि अमरेंद्र तिवारी ने बालू घाटों पर अपने लोग तैनात कर रखे थे. ये लोग बालू ले जानेवाले हर ट्रैक्टर से 500 से 1000 रुपये तक की वसूली करते थे. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो शनिवार सुबह प्रशासन ने छापामारी की.

छापेमारी के दौरान दो लोग पुलिस प्रशासन के हत्थे चढ़े. इनके नाम राजेश रजक और बलदेव हेम्ब्रम हैं. इन्होंने बताया कि ये लोग शेखर् सिंह और अमरेंद्र तिवारी के लिए काम करते हैं. अमरेंद्र और शेखर से ये लोग फोन पर संपर्क में रहते थे. बालू लेने आनेवाले ट्रैक्टरों से होनेवाली वसूली के पैसे ये लोग अमरेंद्र और शेखर तक पहुंचाते थे.

इसे भी पढ़ें : अवैध बालू खनन : मैनुअली चालान काट कर सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपयों का चूना

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को यह भी पता चला कि अमरेंद्र तिवारी बिना पर्यावरण विभाग की स्वीकृति लिये दो साल से बालू का अवैध कारोबार कर रहा है. मिहिजाम थाना में इन चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के चतरा में जब जानवर बन गया इंसान, 12 साल की बच्ची से किया बलात्कार

उधर, लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से बालू के अवैध खनन और ट्रैक्टर चालकों से होनेवाली अवैध वसूली पर रोक लगेगी. छापामारी की कार्रवाई में डीडीसी जामताड़ा, अंचल अधिकारी जामताड़ा, खनन पदाधिकारी जामताड़ा के साथ पुलिस बल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें