नारायणपुर. संताल परगना स्थापना दिवस 22 दिसंबर को जामताड़ा के गांधी मैदान में मनाया जाना है. इसे लेकर मांझी परगना सरदार महासभा प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला संरक्षक सुनील कुमार बास्की ने की. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस पर विशाल रैली निकाली जायेगी. रैली में पारंपरिक वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक झांकियों के साथ जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ होगी. मौके पर सज्जन कुमार मुर्मू, संजीत हेंब्रम, तारकेश्वर मुर्मू, नाजीर सोरेन, सुनील मुर्मू, रविलाल हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

