पहल. झिलुवा कैंप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
डीआइजी, पुलिस अधीक्षक जया राय, डीसी रमेश कुमार दुबे एवं डीडीसी भोर सिंह यादव ने भी लगाये फलदार पौधे
जवानों ने उपायुक्त के समक्ष पानी, बिजली, सड़क व शौचालय आदि की समस्याएं रखी
श्रावणी मेला में गये पुलिसकर्मी को एडवांस टीए दिलाने की मांग की गयी
फंड आते ही जल्द बनेगा गेस्ट हाउस
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित झिलुवा आइआरबी प्रथम वाहिनी कैंप में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुमका डीआइजी सुधीर कुमार झा, जामताड़ा जैप कमांडेंट सह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जया राय, उपायुक्त रमेश कुमार दुबे एवं उप विकास आयुक्त भोर सिंह यादव द्वारा कई प्रकार के फलदार पौधे लगाये गये. इसके अलावा आइआरबी के कई पदाधिकारियों एवं जवानों द्वारा कुल तीन सौ फलदार पौधे लगाये गये.
मौके पर उपस्थित उपायुक्त ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी है उसकी देखभाल करना. प्रथम वाहिनी के जवानों द्वारा उपायुक्त के समक्ष पानी, बिजली, सड़क, शौचालय आदि की समस्या रखी. उपायुक्त ने कहा कि बहुत ही जल्द जो भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जायेगा. बहुत ही जल्द डीप बोरिंग, सामूहिक शोचालय एवं सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नया पोल-तार लगाकर बिजली समस्या जल्द ही दूर किया जायेगा. साथ ही ओर एक फंड आने वाली है आते ही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा.
श्रावणी मेला में गये पुलिसकर्मी को एडवांस टीए दिलाने की मांग की गयी. अधिसूचना में अंकित राशि 2419 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति आइआरबी कर्मियों का तय है. जो कि आज तक नहीं मिला है. उन्हें दिलाने हेतु पुलिस मुख्यालय से मांग की गयी. डीआइजी ने सारी मांगों को सुनने के बाद कहां कि जो भी मांगें हैं, बहुत ही जल्द पूरा किया जायेगा. साथ ही अच्छी व्यवस्था को देखते हुए आइआरबी के सभी हवलदार को 200 रुपये तथा जमादार को 700 रुपये पुरस्कार देने की बात डीआइजी ने कही. मौके पर आइआरबी के डीएसपी जगदीश प्रसाद, मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय दुबे, मंत्री निर्मल यादव, अंकेक्षक मुकेश कुमार राव, सूबेदार बिगुल उड़ान समेत सैकड़ों जवान उपस्थित थे.
