शाखा प्रबंधक के सप्ताह में एक या दो दिन आने की मिली शिकायतें
डीसीसी ने एमडी से बात कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड स्थित देवघर कॉपरेटिव बैंक का औचक निरीक्षण नव-नियुक्त डीडीसी भोर सिंह यादव ने मंगलवार को किया. निरीक्षण के क्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक गायब मिले. डीडीसी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की. उपस्थिति पंजी जांच में पाया गया कि शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार मलिक पिछले छह दिनों से गायब हैं. छुट्टी का कोई आवेदन भी नहीं मिला. डीडीसी को बैंक कर्मियों को बताया कि कि शाखा प्रबंधक प्रतिदिन जामताड़ा में रहने की बात कह कर गायब रहते हैं. कर्मियों ने कहा कि सप्ताह में एक दो दिन ही आते हैं और उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं.
शाखा प्रबंधक का आवासन भी देवघर में ही होता है. दूरभाष से ही बैंक के एमडी से बात कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने उपस्थिति पंजी की छाया प्रति अपने साथ लेकर चले गये. डीडीसी श्री यादव ने अधिकारियों को शाखा प्रबंधक के छह माह की उपस्थिति पंजी का मिलान उनके मोबाइल लोकेशन से करवाने का निर्देश दिया. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. नव नियुक्त डीडीसी श्री यादव के औचक निरीक्षण से नारायणपुर में चर्चाओं का बाजार गरम है. ग्रामीणों ने नव नियुक्त डीडीसी को लगातार जांच अभियान चलाने की अपील की. मौके पर बीडीओ तहीर आलम, सीओ राकेश भूषण सिंह मौजूद थे.
