Jamshedpur news.
सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा फुटबॉल मैदान में रविवार को बाहा पाता महोत्सव का आयोजन किया गया. कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल व ओडिशा की विभिन्न जगहों से बाहा नृत्य मंडलियों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी. बाहा गीत-संगीत से समूचा तालसा गांव गुंजायमान हो गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू मौजूद थीं. मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक हर तरह से मजबूत बनाने की जरूरत है. स्वशासन व्यवस्था के अगुवा सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने के साथ-साथ युवाओं को भी पठन-पाठन के लिए प्रेरित करें. साथ ही अन्य समाज व समुदाय की तरह हर जगह काबिज होने के लिए जोश भरें. सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से आदिवासी समाज काफी मजबूत है, लेकिन शैक्षणिक व आर्थिक रूप से अभी कमजोर हैं. इस ओर समाज के अगुवा को चिंतन-मंथन करना होगा. बाहा पाता महोत्सव को सफल बनाने में माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू, क्लब के अध्यक्ष भगीरथ मार्डी, साहेबराम मुर्मू, महासचिव वकील हेंब्रम, शंकर मुर्मू, सिमल टुडू, सुधीर बेसरा, लाल टुडू, सुरेश रुसिका हेंब्रम, लखन बेसरा आदि ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है