21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनेजमेंट के छात्रों के लिए खुशखबरी! XLRI देगा विदेशी यूनिवर्सिटी की भी डिग्री, 9 ग्लोबल ट्रैक शुरू

XLRI Jamshedpur: XLRI जमशेदपुर ने अपने फ्लैगशिप PGDM (BM) प्रोग्राम में 9 अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक लॉन्च किए हैं. इस अनोखे प्रोग्राम में छात्रों को XLRI की डिग्री के साथ विदेशी यूनिवर्सिटी से MS-MBA की दूसरी डिग्री भी मिलेगी. अमेरिका और फ्रांस की टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ तैयार यह प्रोग्राम ग्लोबल करियर का बेहतरीन मौका देता है.

XLRI Jamshedpur, जमशेदपुर : भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) ने अपने फ्लैगशिप पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) प्रोग्राम में नौ अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक शुरू करने की घोषणा की है. यह ट्रैक अमेरिका और फ्रांस की चार विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किये गये हैं. इस अनोखे प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक्सएलआरआई की पीजीडीएम (बीएम) डिग्री के साथ-साथ विदेशी पार्टनर यूनिवर्सिटी से एमएस-एमबीए डिग्री भी मिलेगी, यानी एक साथ दो डिग्री.

ग्लोबल करियर का सुनहरा मौका देगा फ्लैगशिप पीजीडीएम प्रोग्राम

एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे ने कहा कि यह प्रोग्राम भारतीय छात्रों को विश्व स्तर की स्पेशलाइजेशन के साथ ग्लोबल करियर का सुनहरा मौका देगा. नए जमाने की इंडस्ट्रीज यानी हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, एनालिटिक्स और इंटरनेशनल बिजनेस में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह अब तक का सबसे आकर्षक विकल्प साबित होने वाला है.

Also Read: बीसीसीएल CMD का खुलासा: ‘2 मिलियन टन ही मिलता है क्लीन कोल, जरूरत 300 मिलियन स्टील की!

2026-28 बैच के लिए नौ अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक

  • जॉर्ज वॉशिंगटन बिजनेस स्कूल (अमेरिका)
  • इंटरनेशनल बिजनेस
  • स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  • बिजनेस एनालिटिक्स (स्टेम )
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (स्टेम )
  • मार्टिन जे व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट – सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
  • मार्केटिंग (स्टेम -डिजाइनेटेड)
  • रटगर्स बिजनेस स्कूल (अमेरिका)
  • हेल्थकेयर एनालिटिक्स एंड इंटेलिजेंस (स्टेम )
  • आइएइ पेरिस-सोरबॉन बिजनेस स्कूल (फ्रांस)
  • हेल्थकेयर मैनेजमेंट

खास सुविधाएं जो इसे बाकियों से अलग बनाती हैं

  • प्रत्येक स्पेशलाइजेशन में 400 घंटे से अधिक का डोमेन-स्पेसिफिक कंटेंट
  • अमेरिकी ट्रैक स्टेम-डिजाइनेटेड- तीन साल तक ओपीटी (वर्क परमिट) की पात्रता
  • फ्रेंच ट्रैक- 12 महीने का नवीकरणीय वर्क-रेजिडेंस परमिट (इंडो-फ्रेंच समझौते के तहत)
  • दो डिग्री एक साथ, वह भी काफी कम खर्च में (पार्टनर यूनिवर्सिटीज की स्कॉलरशिप के कारण)
  • दोनों संस्थानों के कैंपस में करियर फेयर, प्लेसमेंट और इंडस्ट्री इंटरैक्शन का लाभ.

प्रोग्राम स्ट्रक्चर

  • पहला साल: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में कोर करिकुलम
  • दूसरा साल: शुरुआती कोर्स एक्सएलआरआइ में- फिर फॉल सेमेस्टर से विदेशी यूनिवर्सिटी में स्पेशलाइजेशन

क्या है नामांकन प्रक्रिया

  • एक्सएलआरआइ के सामान्य पीजीडीएम (बीएम) की तरह ही है. सबसे पहले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 के जरिए आवेदन करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में अंतरराष्ट्रीय ट्रैक की प्राथमिकता चुनना होगा
  • न्यूनतम योग्यता 10+2 है, उसके बाद 4 साल की फुल-टाइम डिग्री है.

Also Read: देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel