पुराने अस्पताल में एक्सरे बंद, विभाग में लगा ताला, चिपकाया गया नोटिस
रात में एक्सरे की सुविधा ठप, मरीजों को होगी परेशानी
Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में एक्सरे विभाग को मंगलवार को बंद कर दिया गया. विभाग को डिमना स्थित नये एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. बुधवार से सभी मरीजों का एक्सरे अब नये परिसर में किया जायेगा. मंगलवार को पुराने अस्पताल के एक्सरे रूम में ताला लगा दिया गया और नोटिस चिपका दिया गया, जिसमें विभाग को स्थानांतरित करने की जानकारी दी गयी है. एक्सरे विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अभी वहां एक्सरे मशीन नहीं ले जाया गया है. नये अस्पताल में प्रोटेबल मशीन है, जिसमें एक्सरे किया जायेगा. हमलोगों के पास एक्सरे का प्रिंटर एक ही है, जिसके कारण यहां एक्सरे बंद कर मशीन को नये अस्पताल में ले जाया जा रहा है. दो मशीन होने से दोनों जगहों पर चलाया जा सकता था.रात में एक्सरे कराने में होगी परेशानी
एक्सरे विभाग के बंद होने से रात में एक्सरे सेवाएं बाधित होंगी. पुराने अस्पताल में यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध थी, जिससे सड़क दुर्घटना या आपात मामलों में तत्काल जांच संभव होती थी. नये अस्पताल में अब मरीजों को या तो सुबह तक इंतजार करना होगा या अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित निजी केंद्रों में पैसे देकर जांच करानी होगी. कर्मचारियों के अनुसार, रोजाना 150 से अधिक मरीज एक्सरे करवाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है