महिला बोली- पति नशे के लिए मांगता है पैसा, नहीं देने पर करता है गाली-गलौज
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क के पास मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान जमकर हंगामा हुआ. महिला ने पति की पिटाई भी की. नजारा देख लोग जुट गये. लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार महिला जुबली पार्क गेट के पास चाय दुकान चलाती है. दुकान पर उसका बेटा भी था. इसी बीच महिला का पति दुकान पहुंचा और रुपये की मांग करने लगा. जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद गहराने पर गाली-गलौज शुरू हो गयी. फिर क्या था, महिला ने पति की पिटाई कर दी.इस दौरान बेटा दोनों को अलग करने का प्रयास कर रहा था. उसने अपनी मां को ऐसा करने से रोका. लेकिन महिला काफी आक्रोशित थी. महिला दुकानदार के अनुसार पति अक्सर नशे की हालत में गाली-गलौज करता है. किसी तरह चाय बेचकर वह परिवार चलाती है. बावजूद पति रुपये की मांग करता है. मंगलवार को भी पति दुकान पर रुपये लेने आया था. मना करने पर गाली-गलौज करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

