Jamshedpur news.
विधायक सरयू राय द्वारा मानगो नगर निगम के प्रतिनिधियों की बैठक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में सोमवार (10 मार्च) को आयोजित मानगो नगर निगम के सामने धरना कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया. होली के बाद मानगो नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई की समीक्षा कर पुनः आंदोलन की घोषणा की जायेगी. साथ ही यह भी तय किया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाले केंद्रीय सदस्यों को इस बार फर्जी ढंग से सर्वेक्षण करने नहीं दिया जायेगा. क्षेत्र की वास्तविक सफाई से संबंधित मामलों को टीम के सामने रखा जायेगा. उन्हें क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बैठक में मानगो नगर निगम के प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मानगो के पिंटू सिंह, उलीडीह मंडल के संतोष भगत एमजीएम क्षेत्र के संजीव मुखर्जी और आजाद बस्ती के निसार अहमद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

