बेल्डीह चर्च स्कूल में सारथी दिवस का आयोजन
Jamshedpur News :
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में हर घंटे लगभग छह दो पहिया राइडर्स की मौत हुई है. झारखंड की राजधानी रांची में 2023 तक सड़क हादसों की समीक्षा में पाया गया कि 46 प्रतिशत मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से हुई है. पुलिस चेकिंग करती है तो पैसे वसूलने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए. पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने सिर की रक्षा करने के लिए हेलमेट पहनें. उक्त बातें ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने कही. शुक्रवार को बेल्डीह चर्च स्कूल में सारथी दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल की सीनियर सेक्शन के बच्चों को ट्रैफिक सेफ्टी के साथ ही अन्य प्रकार से किस प्रकार खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है, इससे जुड़ी जानकारी दी गयी. इससे पूर्व स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एस्तर मोहंती ने स्वागत भाषण पेश किया. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव अविनाश दास, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने भी बच्चों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया. इस दौरान सवाल-जवाब के क्रम में ही ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने बच्चों ने हाथ खड़े करने के लिए कहा कि कौन-कौन स्कूटी चलाते हैं, इस पर दर्जनों बच्चों ने हाथ खड़े किये. इस पर उन्होंने कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि अभी वे 18 साल के हैं नहीं, लेकिन स्कूटी चला रहे हैं. इस स्थिति में पकड़े जाने पर 25,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. इस दौरान बच्चों ने भी कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

