जमशेदपुर.
वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों व शिक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर जोर देने, नियमित रूप से स्कूल भेजने और साफ यूनिफार्म में आने को कहा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने कक्षा 1-5 तक के 36 छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण किया. बैठक में स्कूल की प्रधानाध्यापिका मेहर जहां, सहायक शिक्षक अनवर फातिमा, कमरुन्निसा, समूह निशा, तबस्सुम परवीन, जरीना खातून, जमरुन खातून, आरिफा खातून, जहांआरा, रोशन परवीन, शहजादी बीबी, अकीरुन बीबी, शकीरुं बीबी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है