जमशेदपुर. शहर के नवोदित खिलाड़ियों ने पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन व भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद का 56वां जन्म दिवस सोनारी में मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन इंपोर्टर्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष शंकर सरकार, प्रमोद सरकार व रुआम सरकार रहे. बच्चों ने मौके पर केक कटिंग की और अपने हीरो विश्वनाथन आनंद को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी. अंतरराष्ट्रीय शतरंज ऑर्बिटर और कोच चंदन प्रसाद ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. 2020 में विश्वनाथन आनंद से मिलने वाले चंदन ने मौके पर बच्चों को उनकी जीवन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर नवोदित शतरंज खिलाड़ी सान्वी गांधी, शौर्यदीप्ता सरकार, मोनाली विश्वास, पूरब ऋषभ गांधी, अथर्व अडेसरा, अभिजीत सिंह, अभय दयाल, युक्ति, अमायरा सिंह, लक्ष्य, विदिका डे, रियान, अंश व अद्वित्य सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

