Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको क्रॉस रोड-3 निवासी व टाटा स्टील कर्मी विकास कुमार तिवारी की मौत के मामले में मृतक के भाई पुनीत तिवारी ने रविवार को एसएसपी को लिखित आवेदन देकर जांच में तेजी लाने की मांग की है. लिखित आवेदन में पुनीत कुमार ने बताया है कि गत 24 अगस्त को भाई विकास तिवारी की मौत हो गयी थी. वह अपने सात दोस्त राहुल कुमार शॉ, अभिनव कुमार, अनूप शुक्ला, अभिषेक दास, राहुल प्रधान, हर्ष करन, कृष्णा मार्डी, आलोक कुमार और तालूराम मुर्मू के साथ पार्टी मनाने गया था. वहां से देर रात घर लौटा. जिसके बात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. विकास टाटा स्टील में विजिलेंस विभाग में था. उसने विबाग के एक कर्मचारी सुशांत शेखर के खिलाफ शिकायत की थी. वहीं, यूनियन चुनाव को लेकर भाई विकास तिवारी का सुशांत शेखर और कौशिक स्वैन से भी विवाद था. डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्टया बताया गया कि विकास के पैर और पेट में चोट के निशान थे. इसके अलावा दम घुटने की भी आशंका जतायी गयी थी. गत 29 अगस्त को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिला है. लेकिन अबतक विसरा की जांच के लिए पुलिस द्वारा एफएसएल नहीं भेजा गया है. पुनीत के अनुसार भाई की संभवत: हत्या की गयी है. इस मामले में सिदगोड़ा पुलिस की जांच में भी काफी देरी की जा रही है. अबतक पुलिस विकास के मोबाइल की भी जांच नहीं की है. मालूम हो कि गत 24 अगस्त को एग्रिको क्रॉस रोड-3 निवासी व टाटा स्टील कर्मी विकास कुमार तिवारी की संदेहास्पद मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

