बागबेड़ा रोड नंबर चार स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का हुआ भूमि पूजन
Jamshedpur News :
बागबेड़ा रोड नंबर चार स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के भूमि पूजा पंडाल का शुक्रवार को विधिवत पूजन किया गया. भूमि पूजन के यजमान के रूप में बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ कविता परमार, बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गोंड, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, समाजसेवी मधु पांडे उपस्थित थे. पूजा समिति के सदस्य निखिल तिवारी के पिताजी के असामयिक निधन के कारण सिर्फ पूजन कार्य विधिवत किया. डॉ कविता परमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पूजा पंडाल जमशेदपुर के प्रमुख पांच पंडालों में शुमार रहा है. इस बार पूजा पंडाल में माता के भक्तों को इंद्र लोक का दर्शन कराया जायेगा, जहां मां दुर्गा विराजमान होंगी. इंद्र लोक देवताओं का पसंदीदा स्थान है. उसी को ध्यान में रखते हुए मां को प्रसन्न करने का प्रयास पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है. भूमि पूजन में समिति के अध्यक्ष अंशुल कुमार, लाइसेंसी राजेश सिंह, सतीश कुमार, चिंटू सिंह, संजय सिंह, विनोद कुमार, श्वेता तिवारी, पुष्पा सिंह, प्रतिमा रजक, संध्या सिंह, हितेंद्र कुमार, शशि सिंह के अलावा दर्जनों पूजा समिति के महिला-पुरुष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

