Jamshedpur News :
विहिप के विभाग मंत्री अरुण सिंह को धमकी मिलने के मामले में मंगलवार को विहिप और भाजपा नेताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सांसद विद्युत वरण महतो की अगुवाई में विहिप और भाजपा नेताओं ने उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया है. अरुण सिंह के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान एक समुदाय द्वारा कई जगहों पर पोस्टर लगाये जाने पर उन्होंने आपत्ति जतायी थी. जिसके बाद सरवर अंसारी व अन्य के द्वारा विहिप कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाने लगी. इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाना में की गयी. लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं की गयी है. चूंकि शहर में दुर्गा पूजा का माहौल था और विहिप ने शहर में किसी तरह तनाव न उत्पन्न हो, इसलिए मामले पर चुप्पी साधे रखी और पर अब विहिप इस मामले को गंभीरतापूर्वक ले रही है. इस मौके पर विहिप के सिंहभूम विभाग मंत्री अरुण सिंह, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंग दल संयोजक चंदन दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, विनोद सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह, सनातन उत्सव समिति से चिंटू सिंह, हिंदू जागरण मंच से बलबीर मंडल, भूतपूर्व सैनिक परिषद, हिंदूपीठ के महासचिव दिलजय बोस, विहिप से जीतेंद्र प्रमाणिक समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

