जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स व वेटरंस इंडियन क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से 15-18 दिसंबर तक कीनन स्टेडियम में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए दूसरा पंकज मेमोरियल कप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के शिरकत करने की उम्मीद है. इसमें 1983 विश्वकप विजेता टीम के तीन सदस्य भी शामिल है. प्रतियोगिता के मैच कीनन स्टेडियम के अलावा टेल्को ग्राउंड में भी खेला जायेगा. प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच 40-40 ओवर का होगा. टूर्नामेंट में पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. इस प्रतियोगिता में नॉर्थ ईस्ट हीरोज, साउथ चैलेंजर्स, सेंट्रल सुपर स्टाइकर्स व महाराष्ट्र वॉरियर्स की टीम हिस्सा ले रही है. नॉर्थ ईस्ट हीरोज के कप्तान संजय रंजन सिन्हा, साउथ चैलेंजर्स के कप्तान रवि रमन, सेंट्रल सुपर स्टाइकर्स के कप्तान इकबाल सिद्दीकी व महाराष्ट्र वॉरियर्स के कप्तान शिरीष भोपे होंगे. मैच में ऑफिसियल्स की भूमिका विशाखापत्तनम के एस रमना राव और राउरकेला के छायाकांत त्रिपाठी निभायेंगे. टूर्नामेंट हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी 14 दिसंबर तक जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार चुने जाने वाली टीम 60 प्लस विश्वकप क्रिकेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. उक्त जानकारी आयोजन प्रमुख अविनाश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

