8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जिले में सब्जियों की खेती तबाह, अतिवृष्टि से हर प्रखंड के किसान प्रभावित

समय पर मॉनसून आने से खुश किसानों की उम्मीदें अब मायूसी में बदल गयी है. पिछले डेढ़ माह से लगातार हो रही भारी बारिश और जलजमाव ने जिले में सब्जियों की खेती को बर्बाद कर दिया है.

Jamshedpur News :

समय पर मॉनसून आने से खुश किसानों की उम्मीदें अब मायूसी में बदल गयी है. पिछले डेढ़ माह से लगातार हो रही भारी बारिश और जलजमाव ने जिले में सब्जियों की खेती को बर्बाद कर दिया है. खरीफ मौसम में धान की रोपाई से पहले किसान मूली, धनिया, फूलगोभी, बैंगन और टमाटर जैसी 30-45 दिन की फसलों की खेती करते हैं, लेकिन इस बार पानी भरने से पौधों की जड़ें गल गईं और फसल खेतों में ही नष्ट हो गयी.

छोटे किसानों को 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. उत्पादन घटने से सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. उद्यान विभाग के आकलन के अनुसार पटमदा में परवल, लौकी, बैगन, भिंडी, लौकी, झिंगा, नेनुआ की फसल बर्बाद हुई है. करीब 50 किसानों को नुकसान हुआ है. इसी तरह चाकुलिया में मूली, करेला, टमाटर, फूलगोभी, भिंडी, खीरा की खेती को नुकसान पहुंचा है. इससे 14 किसान प्रभावित हुए हैं. इसी तरह धालभूमगढ़ में 20 किसानों की सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी है. वहीं, बहरागोड़ा में खीरा, झिंगा, लौकी, मक्का, तरबूज समेत अन्य सब्जियों और फलों की खेती बर्बाद हुई है. यहां करीब 61 किसान प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा कई प्रखंडों की रिपोर्ट तलब की गयी है.

उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा ने बताया कि इसके आंकड़े जुटाये जा रहे हैं कि कहां क्या नुकसान हुआ है. इसके बाद सरकार को भेजा जायेगी. अनिमा लकड़ा ने कहा कि इस बार की अतिवृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel