रघुनाथ विरोधियों ने बाहरी को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त करने का किया विरोध
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआईएसएल की अधीकृत यूनियन जुस्को श्रमिक यूनियन (अब टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेस श्रमिक यूनियन) की कमेटी मीटिंग सोमवार को हंगामेदार रही. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के विरोधियों ने बाहरी व्यक्ति को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त करने के प्रस्ताव का तीखा विरोध किया, जिससे मीटिंग में अफरा-तफरी मच गयी. स्थिति इतनी बिगड़ी कि मौके पर एसआरटी (सुरक्षा दल) को बुलाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मीटिंग की शुरुआत श्रद्धांजलि के साथ हुई. इसके बाद पिछली बैठक के मिनट्स पढ़कर सुनाये गये. इसी दौरान अध्यक्ष की ओर से कमेटी सदस्यों से हस्ताक्षर कराये जा रहे थे, जिसके पीछे चुनाव के लिए पदाधिकारी नियुक्त करने का उद्देश्य था. रघुनाथ पांडेय चुनाव अधिकारी के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा और कमेटी मेंबर अश्विनी माथन को नियुक्त करना चाहते थे. लेकिन इस पर विरोधी खेमे में शामिल कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, मनीष दुबे और अन्य कमेटी सदस्यों ने आपत्ति जतायी और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. इनका कहना था कि यूनियन के चुनाव में बाहरी व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए और केवल टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मचारी ही इसकी प्रक्रिया में शामिल हों.विवाद के बीच अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, सहायक सचिव सीडीएस कृष्णा और अन्य पदाधिकारी बैठक छोड़कर चले गये. इसके बाद से यूनियन में तनाव का माहौल है.
गोपाल जायसवाल ने आरोप लगाया कि असंवैधानिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया चलाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है और अब नये सिरे से चुनाव कराना जरूरी है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से संपर्क की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है