14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : शिक्षा ऐसी दी जाये, जिसमें प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ ही स्किल डेवलपमेंट भी हो : राज्यपाल

Jamshedpur News : दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के संघर्ष, अनुशासन, परिश्रम और संकल्प का भी प्रतीक है.

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

Jamshedpur News :

दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के संघर्ष, अनुशासन, परिश्रम और संकल्प का भी प्रतीक है. अब आपके जीवन में एक नयी यात्रा आरंभ हो रही है, जहां ज्ञान के साथ-साथ मूल्य, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व भी आपकी पहचान बनेंगे. प्रतिस्पर्धा के इस युग में सिर्फ उपाधि हासिल करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के कौशल विकास, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है. उक्त बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कही. बुधवार को वे आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सभी को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह का यह अवसर केवल विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी गर्व और उपलब्धि का समय है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज से आपकी नयी यात्रा आरंभ हो रही है. राज्यपाल ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय राज्य में एक निजी विश्वविद्यालय के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. निजी विश्वविद्यालय से यह अपेक्षा की जाती है कि वह यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें, शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना मौजूद हो, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाये और अकादमिक अनुशासन का पूर्णत: पालन करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह भी अपेक्षा करता हूं कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल सक्रिय, प्रभावी और उद्योगों से जुड़ा हो, ताकि यहां से निकलने वाला प्रत्येक विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सके. प्रथम दीक्षांत समारोह में 2021 से लेकर 2023 अकादिक सत्रों (2021/2022/2023) के विद्यार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया. कुल 529 डिग्रियां प्रदान की गयी, जिनमें 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इस मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के साथ ही कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव डॉ याहिया मजूमदार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel