Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत जोजोबेड़ा कृष्णानगर में रविवार की रात हुई फायरिंग मामले के आरोपी ब्रजेश कुमार कामत को पुलिस ने खैरबनी जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद की. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी कार्यालय के सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि ब्रजेश कामत और घायल बीरेंद्र कुमार दोनों दोस्त हैं. घटना के दिन सभी कृष्णा नगर में किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में गये थे. पार्टी में शराब पीने के बाद ब्रजेश नशे में हथियार निकाल कर कोक किया. उसी दौरान अचानक गोली चली और कुछ ही दूरी पर खड़े बीरेंद्र के पैर में गोली लग गयी.दोस्त लोकनाथ ठाकुर ने दिया था हथियार
ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुकी ने उसे हथियार रखने के लिए दिया था. उसके बाद पुकी का गदड़ा में उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद से वह हथियार उसी के पास था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

