36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का कल करेंगे शिलान्यास

10 किमी से अधिक देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 23 मार्च, 2023 को करेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Jharkhand News: गुरुवार 23 मार्च, 2023 को जमशेदपुर में बनने वाले देश का पहला 10.04 किलोमीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर (डबल रोड का फ्लाईओवर) निर्माण के लिए शिलान्यास होगा. दो वर्ष के टाइम फ्रेम में बनने वाले इस कॉरिडोर का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से ऑनलाइन करेंगे.

शून्य सड़क दुर्घटना का लक्ष्य

मालूम हो कि देश में डबल डेकर फ्लाई ओवर को जो प्रोजेक्ट है, उसमें एक रोड और दूसरे लेन (डेकर) में मैट्रो है. यह पहला होगा जिसमें सर्विस लेन के साथ दोनों लेन में रोड ही बनेगा. शून्य सड़क दुर्घटना के लक्ष्य एवं हाइटेक तकनीक से लैश डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट में खासतौर पर ध्यान रखा गया है. एनएच 33 के अंतर्गत पारडीह काली मंदिर से पूर्व चांडिल आसनबनी से लेकर बालीगुमा देवघर के बीच यह डबल डेकर कॉरिडोर बनाने के लिए योग्य एजेंसी का चयन एनएचएआइ करेगी. वर्तमान में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर को 1876 करोड़ का ऑनलाइन टेंडर प्रक्रियाधीन है और आगामी 6 अप्रैल 2023 को यह टेंडर खुलेगा.

एनएच 33: 44 किलोमीटर बनकर तैयार फोर लेन का उद्घाटन होगा

वहीं, केंद्रीय मंत्री रांची से बहरागोड़ा के बीच एनएच33 में शहरबेड़ा से महुलिया तक कुल 44 किलोमीटर बनकर तैयार फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे. इसके निर्माण से झारखंड-ओडिशा-बंगाल की लाइफ लाइन एनएच 33 में बिना ट्रैफिक जाम सरपट गाड़ियां दौड़ेगी.

ऐसा होगा प्रोजेक्ट

एनएच 33 में चांडिल आसनबनी से पारडीह-डिमना के ऊपर से बालीगुमा देवघर तक कुल 10.04 किलोमीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर(फ्लाई ओवर) बनेगा. मौजूदा एनएच 33 फोर लेन रोड यानी सबसे नीचे वाला सर्विस लेन हो जायेगा, वहीं दूसरे लेन(डबल डेकर के पहले लेन) में रांची रूट से जमशेदपुर शहर आने और दूसरी ओर से ओड़िशा या कोलकाता से जमशेदपुर आने-जाने इस्तेमाल कर सकेंगे. डबल डेकर के दूसरे लेन (सबसे ऊपर) रांची से ओड़िशा-कोलकाता आने-जाने के लिए सीधे निकल जायेंगे. डिमना चौक और पारडीह चौक के बीच शहर से डबल डेकर पर चढ़ने या उतरने के लिए दोनों ओर रैंप बनेगा.

केंद्रीय मंत्री के आगमन को डीसी-एसएसपी ने गोपाल मैदान का निरीक्षण किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जमशेदपुर आगमन को लेकर उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गोपाल मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मैदान में बन रहे पंडाल एवं स्टेज निर्माण के कार्यप्रगति की जानकारी ली. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

एलिवेडेट कॉरिडोर शिलान्या के साथ अन्य योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एनएच 33 में प्रस्तावित आसनबनी से देवघर के बीच एलिवेडेट कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. उक्त शिलान्यास के अलावा एनएच के अन्य पूर्ण योजना का उद्घाटन व शिलान्यास का भी कार्यक्रम मंत्री के हाथों से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें