भांजी के साथ छेड़खानी का बदला लेने की फिराक में था मनी
मनी मोहंती के खिलाफ सीसीए के लिए अनुशंसा की जायेगी : सिटी एसपी
Jamshedpur News :
गोलमुरी सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती दोस्तों के साथ मिलकर मानगो आदर्श कॉलोनी निवासी शिवम मिश्रा की हत्या की योजना बना रहा था. इसी दौरान उलीडीह थाना प्रभारी सारिक अली व पुलिस ने मनी मोहंती व उसके तीन साथी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2024 में मानगो आदर्श कॉलोनी निवासी शिवम मिश्रा ने मनी मोहंती की भांजी के साथ एक साल पूर्व छेड़खानी की थी. जिसका बदला लेने के लिए मनी मोहंती 21 दिसंबर को शिवम मिश्रा के घर गया था. लेकिन वह घर पर नहीं था. जिसके बाद मनी मोहंती ने घरवालों को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी थी. 23 दिसंबर की देर रात मनी मोहंती अपने साथियों के साथ उलीडीह थाना अंतर्गत मुर्दा मैदान के पास इकट्ठा होकर शिवम मिश्रा की हत्या की योजना बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी (पटमदा) की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी कर मनी मोहंती समेत उसके तीन साथी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में गोलमुरी सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मनी मोहंती के अलावा उलीडीह खनका निवासी विकास मंडल, अंकित सिंह उर्फ बंगाली और प्रिंस कुमार शर्मा उर्फ बाबू उर्फ शूटर शामिल है.सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देख सभी भागने लगे, खदेड़ कर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच के क्रम में मनी मोहंती के पास से पिस्तौल व गोली बरामद किया गया. मनी मोहंती के खिलाफ अलग- अलग थाना में 11 केस दर्ज हैं. गत 15 नवंबर 2024 को मानगो में टोनी सिंह की हत्या में भी मनी मोहंती शामिल था. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था. सिटी एसपी ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार होने वाले बदमाशों के खिलाफ संगठित अपराध के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मनी मोहंती के खिलाफ भी संगठित आपराधिक गिरोह के तहत कार्रवाई की जायेगी. उसके खिलाफ सीसीए के लिए भी अनुशंसा की जायेगी. पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

