Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत श्याम नगर के पास सुवर्णरेखा नदी में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव देखा. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची उलीडीह थाना की पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार युवती ट्राउजर व काले रंग का कपड़ा पहनी है. संभवत: बुधवार की रात ही युवती नदी में डूबी है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सका है. शिनाख्त के लिए आसपास के थाना से संपर्क किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

