दो पिस्तौल, एक कट्टा और छह गोलियां जब्त
पूर्व में गणेश सिंह के लिए करते थे काम, पैसा नहीं मिलने पर बनाया अपना गिरोह
29 मार्च में तुरियाबेड़ा में जमीन विवाद में चलायी थी गोली
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा और छह जिंदा गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान उलीडीह के सुभाष नगर लक्ष्मण नगर रोड नंबर-2 निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी और सुभाष कॉलोनी शांतिनगर रोड नंबर-6 निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है.बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल और उनकी टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रॉकी के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली, जबकि राहुल कुमार के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा गोली बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को भी जब्त की है.
29 मार्च को जमीन विवाद में हुई थी फायरिंग
जांच में सामने आया कि 29 मार्च की रात इन युवकों ने तुरियाबेड़ा में जमीन विवाद के दौरान लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की थी. पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक पहले गणेश सिंह के गिरोह से जुड़े थे. लेकिन जब उन्हें वहां से पैसा मिलना कम हो गया, तो उन्होंने खुद का गैंग बना लिया. यह गिरोह मुख्य रूप से जमीन कारोबारियों के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है. इससे पहले भी दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.गिरफ्तार युवकों के बयान पर काउंटर केस दर्ज
इस मामले में गिरफ्तार विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी के बयान पर एमजीएम थाना में लवकुश कुशवाहा, आस्था स्पेस टाउन निवासी नारायण श्रीवास्तव, भोला गामा समेत तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विश्वजीत के अनुसार, 29 मार्च की रात वह राहुल सिंह और निमाही सिंह के साथ शिव मंदिर के पास बैठा था, तभी लवकुश कुशवाहा ने फोन पर गाली-गलौज की. इसके बाद लवकुश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट कर पांच हजार रुपये छीन लिये.गौरतलब है कि इस घटना के बाद लवकुश कुशवाहा ने भी एमजीएम थाना में विश्वजीत सिंह और राहुल सिंह के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

