वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में महिला के साथ छिनतई मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने वारदात के तीन घंटे के अंदर स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पकड़ाये युवकों में एक मानगो रोड नंबर 13 निवासी अर्सलान अंसारी और दूसरा आजाद बस्ती रोड नंबर 13 निवासी मो नावेद है. अर्सलान के खिलाफ पूर्व में मानगो थाने में मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कीनन स्टेडियम के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला का बैग छीन लिया था, जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य सामान थे. इसके अलावा बर्मामाइंस में भी महिला से बैग की छिनतई हुई थी. शिकायत मिलने पर डीएसपी सीसीआर की अगुवाई टीम का गठन किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से महिला के काले रंग का बैग, एक बैंगनी रंग का बैग, प्रिया साहू नामक महिला का आधार कार्ड, सफेद रंग का चार्जर, यूको बैंक का डेबिट कार्ड, मेकअप के सामान एक सफेद रंग की स्कूटी और एक काले रंग का वीवो कंपनी का एंड्रॉयड फोन मिला हैं. छापेमारी टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत बिष्टुपुर थाना के एसआइ संजय कुमार, रंजीत यादव, सोनू कुमार और एएसआइ गुलाब अंसारी शामिल थे. युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है