15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जमशेदपुर में दो हजार परीक्षार्थियों ने दी जेईई मेन की परीक्षा

Jamshedpur News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) सत्र-1 की परीक्षा जमशेदपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई.

गणित ने छात्रों को उलझाया

कुछ छात्रों ने फिजिक्स-केमेस्ट्री को भी बताया कठिन

Jamshedpur News :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) सत्र-1 की परीक्षा जमशेदपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्र ऑयन डिजिटल जोन, एनएच-33 और जयश्री इंफोटेक, डिमना में बनाये गये थे. जमशेदपुर से करीब दो हजार परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया.

परीक्षा में गणित के कठिन प्रश्नों ने छात्रों को चुनौती दी, जबकि भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) के कई प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे. परीक्षार्थियों के अनुसार, मॉडर्न फिजिक्स और इलेक्ट्रोलिसिस से कुछ सवाल पूछे गये थे. गणित में वेक्टर और मैट्रिक्स की तुलना में इंटीजर टाइप के प्रश्न अधिक थे. कई छात्रों ने गणित को लंबा और कठिन बताया. छात्रों ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पिछले साल से मुश्किल थे. कई छात्रों ने केमिस्ट्री को भी मुश्किल बताया.

देर से पहुंचने की वजह से नहीं मिला इंट्री

कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय से देर से पहुंचे, जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला. वे अपनी परेशानियां बताते रहे, लेकिन अधिकारियों ने नियमों के तहत प्रवेश देने से मना कर दिया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद मायूस होकर कई परीक्षार्थी लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel