Jamshedpur News : आरपीएफ ने टाटानगर स्टेशन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. टाटानगर रेल थाना में पकड़े गये व्यक्ति सुनील चातोंबा और जांबिरा चातोंबा के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उनके चंगुल से 12 नाबालिग बच्चियों व एक बच्चे को मुक्त कराया गया है. चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी के नेतृत्व में टाटानगर व चक्रधरपुर आरपीएफ के पोस्ट कमांडरों ने उक्त कार्रवाई की. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि बच्चों की तस्करी कर उन्हें मजदूरी के लिए राज्य के बाहर ले जाने की फिराक में था, जिन्हें टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. उनके चंगुल से बच्चियों को छुड़ाया गया. पकड़े गये युवक पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

