जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की दस सदस्यीय टीम ने अन्नपूर्णा सर्टिक ट्रेक (नेपाल) एक्सपीडिशन पूरी कर ली है. यह एक्सपीडिशन टीएसएएफ की हाई एल्टीट्यूड ट्रेकिंग पहल में एक महत्वपूर्ण कदम है. टीम ने ट्रेक के सबसे चुनौतीपूर्ण प्वाइंट थोरोंग ला पास (5,416 मीटर) को सावधानी पूर्वक पूरी की. इस स्थान का तापमान माइंस 10 डिग्री था. एक्सपीडिशन के दौरान, पार्टिसिपेंट्स ने मनांग और मुस्तांग क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों को पार करते हुए शानदार 185 किलोमीटर की दूरी तय की. टीएसएएफ की टीम में पी भौमिक (टीम लीडर), तारा थापा मगर (गाइड, नेपाल), अनिल कुमार ए, लिंगराज नाहक, रमेश कुमार, परमेश्वर शर्मा, एडवर्ड कुजूर, अर्जुन प्रसाद, सुलेखा कुमारी व निशा गैहरे (गाईड) शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

